Rashid Khan clean bowled Shubman Gill with a googly in Chennai| SRH vs KKR| Oneindia Sports

2021-04-11 78

राशिद करामाती खान. जी हाँ, स्पिन के जादूगर राशिद खान ने अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को अपनी उँगलियों पर नचाया है. अपनी गेंदबाजी से कई विकेट निकाले हैं. साथ ही बड़े से बड़े बल्लेबाज भी राशिद खान की गेंदों को रिस्पेक्ट देते हैं. विकेट खोने क डर हमेशा बल्लेबाजों को लगता है. राशिद खान कई तरह की गेंदें डालना जानते हैं. साफ तौर पर कहूँ तो विकेट कैसे और किस परिस्थिति में निकाली जाती है. ये राशिद खान से बेहतर और कौन जानेगा. राशिद आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं. और चेन्नई के मैदान पर कोलकाता के खिलाफ मुकाबला खेलने भी उतरे. शुरूआती ओवरों में कोलकाता के बल्लेबाज शुभमन गिल और नितीश राना ने हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब पीटा. इसके बाद राशिद खान को कप्तान वॉर्नर ने अटैक पर बुलाया.

Leg-spinner Rashid Khan has once again proved just why he is the best in the business as he got the better of Kolkata Knight Riders opener Shubman Gill to break the 53-run-opening stand. Rashid Khan was introduced in the attack immediately after the end of powerplay and the leg-spinner struck gold on the first delivery of the seventh over. Khan gave the wrong un a bit of air and proceeded to deceive Shubman Gill with his flight and dip. Gill, who was already on one knee for the attempted slog-sweep, was left to rue his decision to do the same as he heard the death rattle of the stumps.

#RashidKhan #ShubmanGill #KKRvsSRH